Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस में बम की सूचना पर हड़कंप, ट्रेन रोककर की गई...

दिल्ली-अजमेर एक्सप्रेस में बम की सूचना पर हड़कंप, ट्रेन रोककर की गई जांच

गुरुग्रामः दिल्ली से अजमेर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे होने की सूचना के बाद दिल्ली से गुरुग्राम तक हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता दिखाई। गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर सघन जांच की गई। दो घंटे तक यहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। पूरी तलाशी के बाद ही ट्रेन को यहां से रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात दिल्ली से अजमेर के लिए ट्रेन रवाना हुई। गुरुग्राम पुलिस के कंट्रोल रूप में एक अनजान शख्स ने कॉल करके सूचना दी कि ट्रेन में बम रखा हुआ है। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह भी इसी ट्रेन के सी-3 कोच में सवार है। ट्रेन में बम होने की यह सूचना कंट्रोल रूप में पहुंची तो हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में 15 नगरीय निकायों के चुनाव की तारीखों का ऐलान, ऑनलाइन होगा नामांकन

पुलिस कंट्रोल रूम की तरफ से रेलवे से संपर्क किया गया। गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन को अलर्ट किया गया। साथ ही बम निरोधक दस्ते को स्टेशन पर रवाना किया गया। ट्रेन जैसे ही गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन को खाली करा दिया गया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने ट्रेन के एक-एक कोच की जांच शुरू की। बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन के सभी कोच खंगाले। करीब 12 बजे पूरी ट्रेन की तलाशी, जांच पूरी हो पाई। जांच के दौरान कुछ ऐसा नहीं मिला, जो कि संदिगध हो। इसके बाद ट्रेन में सभी यात्रियों को बैठने की अनुमति दी गई। रात 12 बजे के बाद ट्रेन को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें