सौ करोड़ रुपये बकाया न चुकाने पर किंगडम ऑफ ड्रिम्स सील, कभी पर्यटकों की थी पहली पसंद

66

गुरुग्राम : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के 100 करोड़ रुपये बकाया होने पर यहां सेक्टर-29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स (केओडी) (kingdom of dreams) को सील कर दिया गया। पिछले कई वर्षों से केओडी प्रबंधन की ओर से एचएसवीपी में किराया जमा नहीं किया जा रहा था। लीज पर ली गई इस जमीन पर बने आलीशन महलनुमा किंगडम ऑफ ड्रीम्स (kingdom of dreams) पर आखिरकार सरकार का ताला लग गया।

ये भी पढ़ें..Laal Singh Chaddha: फिल्म का गाना ‘तूर कलियां’ हुआ रिलीज, गाने…

गुरुग्राम में किंगडम ऑफ ड्रीम्स (kingdom of dreams) को एक बेहतरीन और आलीशान जगह के तौर पर देखा जाता है। यह पर्यटन के रूप में विकसित किया गया था। किंगडम ड्रीम्स के संचालक गगन शर्मा और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के बीच 1998 में लीज हुई थी। वर्ष 2008 में किंगडम ऑफ ड्रीम्स बनकर तैयार हो गया था। इसी साल 2008 से ही रेंट के रूप में 34 लाख रुपए हर महीने एचएसवीपी में केओडी की तरफ से जमा कराने थे। करीब छह एकड़ जमीन पर केओडी बना है।

मनोरंजन के साथ राजनीतिक, सामाजिक कार्यक्रमों के लिए किंगडम ऑफ ड्रीम्स (kingdom of dreams) पहली पसंद रहा है। यहां पर अलग-अलग राज्यों की कला एवं संस्कृतियों को दिखाती यहां की कल्चरल गली, खान-पान के स्टॉल्स के साथ यहां का भव्य थियेटर देशी-विदेशी लोगों की पहली पसंद बन चुका था। होटलों में होने वाले राजनीतिक, सामाजिक, फिल्मी कार्यक्रम कराने के लिए आयोजक केओडी को ही प्राथमिकता देते थे। यहां पर रोजाना होने वाले लाइव शो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते थे। फिल्मी दुनिया के बड़े सितारे यहां पर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं। फिल्मों की लॉन्चिंग, अल्बम की लॉन्चिंग, बड़े सम्मेलन समेत निजी क्षेत्र के लगभग हर कार्यक्रम दिल्ली की बजाय आयोजक यहीं पर ज्यादा कराते थे। अब यह सब बीते जमाने की बात हो गई है। कभी रंगीन रोशनी से नहाया रहने वाले गोल्डन रंग के किंगडम ऑफ ड्रीम्स की चमक अब फीकी पड़ चुकी है। वैसे तो कोरोना से पहले ही इसके संचालन में काफी दिक्कतें आ रही थी, लेकिन कोरोना के बाद तो केओडी पर ग्रहण सा लग गया। इसकी विशालकाय इमारत अब सिर्फ दिखावा बनकर रह गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)