Featured हरियाणा क्राइम

Gurugram का करोड़पति गमला चोर गिरफ्तार, 40 लाख की लग्जरी कार से थी ये शर्मनाक करतूत

gurugram-pot-thief गुरुग्रामः राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में जी-20 सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए रखे गए फूलों के गमलों को चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार गिए गए आरोपी का नाम मनमोहन यादव है, वह गांधी नगर का रहने वाला है। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी मनमोहन को गिरफ्तार कर चोरी किए गए गमले भी बरामद कर लिए हैं। मनमोहन ने जिस कार में गमले चोरी कर रखे गए उसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। ये भी पढ़ें..IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने बरपाया कहर, भारत की पहली पारी 109 रनों पर सिमटी दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में गुरुग्राम के शंकर चौके के नजदीक जी-20 सम्मेलन के लिए रंग-बिरंगे फूलों से सजे गमलों को दो लोग कार में रखते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जीएमडीए अधिकारी की ओर से आरोपी के खिलाफ बर्तन चोरी का मामला दर्ज किया गया था। वायरल वीडियो में गाड़ी का नंबर HR-20AV-0006 साफ नजर आ रहा है। उसी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी। आखिरकार पुलिस महंगी गाड़ी के मालिक तक पहुंच गई। उसकी पहचान गुरुग्राम के गांधी नगर निवासी मनमोहन यादव के रूप में हुई है। वह गाड़ी उसकी पत्नी बीना कुमारी के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने पौधे चोर के साथ गाड़ी और पौधे-गमले भी बरामद कर लिए हैं। उसके साथ दूसरे व्यक्ति की भी पुलिस पहचान कर चुकी है, लेकिन अभी वह गिरफ्तार नहीं हो पाया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसे तलाश कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)