गुरुग्राम : BJP प्रदेश अध्यक्ष ने पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक, कही ये बात

8

गुरुग्राम : हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय गुरुकमल, गुरुग्राम में सांगठनिक मामलों को लेकर अहम बैठक हुई। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री रवींद्र राजू, प्रदेश महासचिव व विधायक मोहनलाल बडोली, महासचिव एडवोकेट वेदपाल, महासचिव पवन सैनी मौजूद रहे. बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों के दो साल के कार्यों की समीक्षा की गई।

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने महामंत्रियों से पार्टी द्वारा की जा रही संगठनात्मक गतिविधियों का फीडबैक भी लिया। बैठक में धनखड़ ने यह भी कहा कि भाजपा की नीतियों और सरकार के विकास कार्यों को लेकर कार्यकर्ता घर-घर जाएं. ओम प्रकाश धनखड़ को प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपे जाने के बाद जिन कार्यकर्ताओं को धनखड़ ने जिम्मेदारी दी थी, उनका कार्यकाल करीब दो साल पूरा हो चुका है। आज की बैठक में पदाधिकारियों द्वारा संगठन में किये गये कार्यों एवं जनहित के कार्यों की समीक्षा की गयी।

यह भी पढ़ें-मेरठ में अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, बोले- पहलवानों को न्याय दिलाए सरकार

इस समीक्षा के आधार पर आने वाले दिनों में कुछ मेहनती कर्मियों को जिम्मेदारी दी जा सकती है। बैठक करीब दो घंटे तक चली। इस बैठक में चारों महामंत्रियों ने प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष प्रदेश भर के सभी पदाधिकारियों के कार्यों की जानकारी रखी, जिस पर गहन चर्चा हुई. इसके अलावा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर राज्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बनाई गई. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर राज्य भर में कई सामाजिक और सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष खुद पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा कर इन कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे।

बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी संस्था है, जो सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के लिए जनता के बीच काम करती है. ऐसे में पार्टी की यह प्रथा है कि वह कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा करे और बैठकें करे ताकि आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं की सटीक रूपरेखा तैयार की जा सके. उन्होंने राज्य में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पार्टी को आगे ले जाने के लिए की जा रही कड़ी मेहनत की सराहना की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)