Home बिहार Guru Purnima 2024 : गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,...

Guru Purnima 2024 : गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर- हर गंगे के लगाए जोरदार नारे

ganga-snaan

Guru Purnima 2024: सावन की पहली सोमवार को लेकर रविवार से ही श्रद्धालुओं ने भागलपुर के अलग- अलग गंगा घाटों से जल लेकर देवघर के लिए रवाना हुए। वहीं आज यानी 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे। सुबह से ही गंगा घाटों की रौनक बढ़ गई। शहर के बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज घाट से हजारों श्रद्धालु जल भरकर देवघर के लिए रवाना हुए। गंगा घाट से लेकर सड़कों तक बम भोले की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया।

बता दें, विभिन्न गंगा घाटों से डाक बम और साधारण कांवरिया बाबा बासुकीनाथ नाथ धाम, गोनूधाम, जेठौर नाथ आदि जगहों पर जाकर सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। वहीं जानकारी देते हुए बरारी पुल घाट समिति के अध्यक्ष ने बताया कि, आज दुमका, हंसडीहा महादेवगंज, नोनीहाट, लश्करी बाराहाट बौंसी, पुनसिया, बैजानी बांका आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचे हैं। कई लोग डाकबम के रूप में जाएंगे। कई श्रद्धालु जल उठाकर मोटरसाइकिल माध्यम से बासुकीनाथ धाम और अन्य मंदिर में भी प्रस्थान करेंगे। एसएम कॉलेज घाट से अधिकांश श्रद्धालु डाक बम के रूप में जाएंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम 

बताया जा रहा है कि, 30 हजार से ज्यादा श्रद्धालु जल आज उठाएंगे। वहीं शिव शक्ति मंदिरों में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। सावन मास को लेकर मंदिरों में सजावट को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गये है।

ये भी पढ़ें: Ujjain News : दुकानों पर मालिकों की नेमप्लेट जरूरी, नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना

जिला प्रशासन की ओर से जिला प्रशासन ने एहतियातन गंगा घाटों पर SDRF टीम के साथ आपदा मित्र की टीम और गोताखोर की टीम को लगाया है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु आसपास के इलाकों पर गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे थे। भोले बाबा के नारों से आज पूरा शहर गुंजायमान हो उठा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version