Home बिहार सांसद पप्पू यादव बिहार में निकालेंगे ‘वक्फ संवैधानिक अधिकार यात्रा’

सांसद पप्पू यादव बिहार में निकालेंगे ‘वक्फ संवैधानिक अधिकार यात्रा’

Pappu-Yadav-won-purnia-seat

पटनाः बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव (MP Pappu Yadav) ‘वक्फ संवैधानिक अधिकार यात्रा’ निकालेंगे। यह यात्रा 29 सितंबर से बिहार के अररिया से शुरू होगी। शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ हैं।

29 सितंबर से शुरू होगी यात्रा

बिहार में यात्राएं सत्ता हासिल करने के लिए की जाती हैं। कोई ऐसा नेता नहीं है जो यह कह सके कि उसने लाठी खाई है, संघर्ष किया है, किसी गरीब की मदद की है। बिहार में ज्यादातर नेता पिछले दरवाजे से आए हैं, जो संविधान के लिए खतरा हैं। पप्पू यादव कहा कि हमारी ‘वक्फ संवैधानिक अधिकार यात्रा’ 29 सितंबर से शुरू होगी। कई मुद्दे हैं। यह यात्रा एससी, एसटी एक्ट में वर्गीकरण, ओबीसी को आरक्षण का अधिकार दिलाने और वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ होगी।

ये भी पढ़ेंः- CBI की धमकी देकर 22 लाख रुपए की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

31 को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी यात्रा

उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड बिल आजादी पर हमला करता है, हम इसके खिलाफ हैं। यह यात्रा 29 सितंबर को अररिया, 30 सितंबर को किशनगंज, 31 सितंबर को कटिहार, कोसी सीमांचल से शुरू होकर पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि हमने वक्फ बोर्ड के सभी कमेटी मेंबरों से बात की है। मैं किसी भी धर्म के अधिकारों पर हमला नहीं होने दूंगा। अगर सदन में वक्फ बोर्ड जैसा काला कानून लाया जाता है तो उसका विरोध किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version