पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद कैप्टन रोहित कौशल के 27वें शहीदी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को उनके पैत्रिक गांव जलौली में शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा करी कि गांव जलौली में निर्माणाधीन सामुदायिक केन्द्र का कार्य पूरा होने के उपरांत इसका नामकरण शहीद कैप्टन रोहित कौशल के नाम पर किया जाएगा।
इस मौके पर शहीद कैप्टन रोहित कौशल के पिता एसएस कौशल, माता वीना कौशल, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, आयुक्त नगर निगम वीरेंद्र लाठर, एसडीएम डॉ. ऋचा राठी ने भी शहीद के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् किया।
गुप्ता ने गांव जलौली में नगर निगम पंचकूला द्वारा 6 लाख रूपए की लागत से विकसित शहीद कैप्टन रोहित कौशल पार्क का उदघाटन किया। इसके अलावा उन्होंने स्मारक स्थल पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को बैज लगाया और प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद के परिवार की ओर से जरूतरमंद लोगों की मदद के लिए दान की गई एम्बुलेंस का भी विधिवत शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि कैप्टन रोहित कौशल आज ही के दिन 11 नवम्बर 1995 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उग्रवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इससे पहले भी कई मौके आए जब उन्होंने दुश्मनों और आतंकवादियों से लोहा लिया और देश की रक्षा के लिए उन्हें मौत के घाट उतार दिया। भारत सरकार द्वारा राष्ट्र के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान करने में उनके वीरतापूर्ण कार्य, नेतृत्व, साहस और समर्पण के उत्कृष्ट उदाहरण के लिए उन्हें मरणोपरांत वीरता पुरस्कार (सेना पदक) से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि मात्र 27 वर्ष की आयु में देश के लिए शहादत देने वाले कैप्टन रोहित कौशल आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। उनके बलिदान से प्रेरित होकर गांव जलौली के ही कई युवा भारतीय सेना में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में सभी सामुदायिक केन्द्रों का नामकरण उन वीर शहीदों के नाम पर किया जा रहा है जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया ताकि हमारी युवा पीढ़ी देश के लिए अपनी शहादत देने वालों को याद रख सके। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए शहीद कैप्टन रोहित कौशल के पिता एसएस कौशल ने कहा कि पिछले 27 वर्षों से शहीद रोहित कौशल का शहीदी दिवस मनाया जा रहा है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…