मध्य प्रदेश Featured

Guna Bus Accident: डंपर से टकराई बस में लगी भीषण आग, 13 यात्री जिंदा जले

Guna Bus Accident, गुनाः मध्य प्रदेश के गुना में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के दोहाई मंदिर के पास बुधवार की रात डंपर से टकराने के बाद बस में भीषण आग लग गई। जिसमें 12 लोग जिंदा जल गए। इसके अलावा डंपर के ड्राइवर की भी मौत हो गई। जबकि करीब 16 लोग झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में करीब 35 यात्री थे सवार

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात 8 बजे सिकरवार ट्रेवल्स की बस गुना से आरोन जा रही थी। 32 सीटर बस में 30-35 यात्री सवार थे। यह हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे आरोन रोड पर बजरंगगढ़ स्थित दुहाई मंदिर के पास हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस और डंपर की टक्कर के बाद बस पलट गई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई यात्रियों ने बस के दरवाजे और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बस भीषण आग की चपेट में आ चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। ये भी पढ़ें..Jharkhand: छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन, सीएम का पुतला फूंका पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की, लेकिन बस में आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। सूचना मिलते ही गुना कलेक्टर तरूण राठी और पुलिस अधीक्षक विजय खत्री भी मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस और अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया।

7 शव एक दूसरे से चिपके मिले

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शव उठाते समय शरीर के अंग टूटकर गिर रहे थे। हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। बस के अंदर से जो शव निकाले गए उनमें से सात एक दूसरे से चिपके हुए थे। इन्हें बाहर निकालते समय भी कर्मचारियों के हाथ कांप रहे थे। शव इस तरह से जले हुए थे कि उनकी पहचान करना मुश्किल था। पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र में एक बस में आग लगने की घटना हुई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बस में सवार 16 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। वहीं 13 लोगों की जलने से मौत हो गई है। शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आग में बस पूरी तरह नष्ट हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीएम ने हादसे पर जताया दुख, मुआवजे का किया ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बस दुर्घटना की जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों। सीएम यादव ने जिला प्रशासन को बस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने का निर्देश दिया है। गुना कलेक्टर तरूण राठी ने बताया कि गुना-आरोन रोड पर डंपर और बस की टक्कर से बस में आग लग गई। आगे की जांच जारी है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। अस्पताल में भर्ती कई लोगों की हालत गंभीर है। हमारी प्राथमिकता शवों को बरामद करना और घायलों का इलाज करना है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)