Gumla: कड़ाके की ठंड में राशन के लिए रातभर खड़े रहे ग्रामीण, सोता रहा डीलर, प्रदर्शन

0
4

गुमला (Gumla): जिले के चैनपुर प्रखंड अंतर्गत छतरपुर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने चैनपुर गुमला मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर छतरपुर डीलर क्रिस्टीना लकड़ा के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान चैनपुर गुमला मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी।

ग्रामीणों ने बताया कि वे राशन लेने के लिए सोमवार रात 10 बजे से ही राशन दुकान के बाहर लाइन में खड़े हैं। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में राशन पाने के लिए सैकड़ों लाभुक रात भर पांच डिग्री तापमान में अलाव तापकर सुबह होने का इंतजार कर रहे थे। कार्डधारियों का कहना है कि राशन डीलर तानाशाह है, राशन डीलर मेरी मर्जी से गरीबों को राशन वितरण करता है। वह पूरे महीने में सिर्फ एक दिन ही राशन बांटते हैं।

ग्रामीणों ने जाम किया चैनपुर गुमला मुख्य मार्ग

इधर, कड़ाके की ठंड में राशन के लिए लाइन में खड़े ग्रामीण राशन डीलर के तानाशाही रवैये से काफी नाराज हो गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज व जिप सदस्य मैरी लकड़ा को दी। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे जब दोनों जन प्रतिनिधि राशन दुकान पहुंचे तो देखा कि सैकड़ों ग्रामीण राशन लेने के लिए सोमवार की रात से ही राशन दुकान के बाहर कतार में खड़े थे।

कार्डधारियों को राशन डीलर के इस तानाशाही रवैये का शिकार होते देख दोनों जन प्रतिनिधि दंग रह गये। कड़ाके की ठंड में सैकड़ों लोग राशन डीलर के घर के बाहर खड़े थे। लेकिन, राशन डीलर सोता रहा। उग्र ग्रामीणों ने सुबह पांच बजे छतरपुर के चैनपुर गुमला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। कुछ ही घंटों में दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं।

ये भी पढ़ें..Jharkhand Assembly: जल्द नई रोजगार नीति लाएगी सरकार, सदन के बाहर बोले श्रम मंत्री सत्यानंद

निलंबित हुआ राशन डीलरः बीडीओ

सुबह करीब साढ़े सात बजे चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. शिशिर कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली। बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस राशन डीलर को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार की सुबह नौ बजे से सभी लाभुकों को बीडीओ, सीआई, मुखिया व जिप सदस्य की उपस्थिति में राशन उपलब्ध कराया जायेगा।

अगले माह से दूसरे राशन डीलर से राशन उपलब्ध कराया जाएगा। राशन डीलर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद बीडीओ ग्रामीणों के साथ राशन दुकान पर पहुंचे और राशन डीलर को फटकार लगायी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)