Gumla: मांदर कारीगरों से मिले उपायुक्त, उत्पादों को बड़े बाजार तक पहुंचाने का दिया आश्वासन

4

गुमला (Gumla) : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान जिले के रायडीह प्रखंड स्थित जरजट्टा पंचायत में रहने वाले मंदार कारीगरों से मुलाकात की। जिले के लुप्त हो रहे पारंपरिक कारीगरों को विकसित करने और उनके व्यवसाय को बड़े बाजार तक पहुंचाने के उद्देश्य से लघु कुटीर उद्योग विभाग जिले में लगातार काम कर रहा है। इसी क्रम में उपायुक्त ने रायडीह के पारंपरिक मंदार कारीगरों से मुलाकात की।

उपायुक्त ने कारीगरों से उनके पारंपरिक कार्यों, उनकी वर्तमान आय, कार्यशैली आदि से संबंधित सारी जानकारी ली। उपायुक्त ने जिला लघु कुटीर उद्यमी समन्वयक सूरज कुमार को कारीगरों द्वारा बनाए गए मांदर के उद्योग के विस्तार के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। जिसमें इसकी मार्केटिंग और ब्रांडिंग भी शामिल है। उन्होंने कारीगरों द्वारा बनाये गये मांदर के बाजार और मांग के संबंध में भी जानकारी ली।

कारीगरों ने बताई समस्या

उपायुक्त ने सभी मंदार कारीगरों से बात की और उनकी बातें भी सुनीं। कारीगरों ने बताया कि ज्यादातर मांदर कुछ प्रमुख त्योहारों के दौरान ही बिकते हैं और उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रत्येक परिवार हर महीने लगभग दो से तीन मांदर ही बेच पाता है, जिसे कारीगर खुद बाजार में ले जाकर बेचते हैं। इनके द्वारा मांदर, मृदंग, नागर आदि बनाये जाते हैं।

ये भी पढ़ें..Khunti: खूंटी में सड़क जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, वाहन चालकों को बताए यातायात नियम

उत्पादों को बेचने में सहायता करेगा प्रशासन

उपायुक्त ने कारीगरों को विपणन तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि जिला प्रशासन सभी कारीगरों को बाजार उपलब्ध कराने और उनके उत्पादों को बेचने की प्रक्रिया में भी उनका समर्थन करेगा। कारीगरों से मुलाकात के बाद उपायुक्त ने जरजट्टा पंचायत भवन स्थित मतदान केंद्र संख्या 256 और 257 का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था देखी। उपायुक्त ने उक्त मतदान केंद्र की सभी प्राथमिक सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)