Home उत्तर प्रदेश Bijnor News : पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, रेस्क्यू के दौरान तीन...

Bijnor News : पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, रेस्क्यू के दौरान तीन कर्मचारी घायल

bijnor-news

Bijnor News : ज़िले मे तमाम लोगों की जान ले चुके आदमखोर गुलदार के एक गन्ने के खेत में फंसा होने की खबर फैली। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन बचाव कार्य के दौरान गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में वन विभाग के तीन कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गुलदार को पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम   

घटना गांव धर्मनगरी के जंगल से सटे इलाके की है। सुबह-सुबह सूचना मिली कि, एक गन्ने के खेत में गुलदार फंसा हुआ है। वन विभाग की ओर से वन दरोगा मदन पाल सिंह, हेमेंद्र सिंह और संजय सिंह राणा की टीम को तुरंत भेजा गया। ड्रोन और मोबाइल के जरिए खेत का मुआयना किया गया तो पाया कि, गुलदार किसी तार में बुरी तरह उलझा हुआ था। टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया।

ये भी पढ़ें: पुतिन ने की इंडिया की तारीफ, कहा- भारत भी दुनियां की महाशक्तियों की सूची का हकदार

Bijnor News : क्षेत्रीय वन अधिकारी ने दी जानकारी  

क्षेत्रीय वन अधिकारी महेश गौतम ने बताया कि, गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और डॉक्टर उसकी देखभाल कर रहे हैं। वन विभाग की इस बहादुरी भरी कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है। माना जा रहा है किसी जानवर के शिकार के लिए शिकारियों ने ये जाल लगाया होगा जिसमें गुलदार फंस गया। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार टीम ने गुलदार का रेस्क्यू सफलतापूर्वक पूरा किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version