Friday, October 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशगुजरात के साबरकांठा में हुआ भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौके...

गुजरात के साबरकांठा में हुआ भीषण सड़क हादसा, 7 लोगों की मौके पर मौत

Gujrat Sabarkantha Accident : मामला गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर के पास का है जहां, बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। और इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई। और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार  

बताया जा रहा है कि, यह दर्दनाक घटना मोडासा कड़वा पाटीदार समाजवाड़ी के सामने हुई, जहां एक ट्रक के पीछे तेज रफ्तार कार घुस गई। बता दें, हादसा इतना भयानक था कि, कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार, सभी मृतक अहमदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह सभी शामलाजी से अहमदाबाद की ओर जा रहे थे। वहीं हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि, कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिस वजह से कार नियंत्रण से बाहर होकर पीछे से ट्रक में जा घुसी।

मौके पर पहुंची दमकल विभाग  

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने बचाव कार्य शुरू किया। कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की जा रही है। ट्रक से टकराने के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार की स्थिति देखकर कहा जा सकता है कि, उसकी रफ्तार बहुत तेज थी। कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए दमकलकर्मी कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut : किसानों पर कंगना का बयान कांग्रेस के लिए बना हथियार ! BJP ने किया किनारा

Gujrat Sabarkantha Accident  हादसे में 7 लोगों की मौत  

हिम्मतनगर DYAP एके पटेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, शामलाजी से हिम्मतनगर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक इनोवा कार ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक व्यक्ति हनी तोलवानी घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस और चिकित्सा टीम कार्रवाई कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें