Gujjars jail bharo movement- ग्वालियरः राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति के आह्वान पर आज (गुरुवार) मध्य प्रदेश के ग्वालियर में समाज द्वारा जेल भरो आंदोलन किया जा रहा है। भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर गुर्जर समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र भाटी सहित अन्य राज्यों से भी गुर्जर समाज के लोग यहां मेला मैदान में पहुंचेंगे और गिरफ्तारी देंगे। वहीं गुर्जरों के आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
तो इसलिए हो रहा जेल भरों आंदोलन
गौरतलब है कि 25 सितंबर को ग्वालियर के फूलबाग मैदान में हुई गुर्जर महापंचायत में देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आए थे। यहां कार्यक्रम होने के बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई। कलेक्ट्रेट के अंदर तोड़फोड़ की गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियों पर जमकर पथराव किया गया। इस मामले में पुलिस ने सात एफआईआर दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी पर पूर्व में आपराधिक मामला दर्ज होने के कारण उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई थी।
ये भी पढ़ें..Train Accident: बिहार के बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा, कई डिब्बे पटरी से उतरे, अब तक 5 की मौत, 100 घायल
भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर ने किया आह्वान
इस उपद्रव के बाद की गई कार्रवाई के खिलाफ भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर और गुर्जर समाज के नेता रवीन्द्र भाटी सहित अन्य ने आज यहां मेला मैदान पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने और गिरफ्तारियां देने का आह्वान किया है। आंदोलन को लेकर राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ ही प्रशासन को पत्र भी भेजा है। समिति के लेटर हेड पर लिखे पत्र पर भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर और राष्ट्रीय अध्यक्ष रवीन्द्र भाटी के हस्ताक्षर हैं। हालांकि, गुर्जर समुदाय के स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कहा है कि वे आंदोलन में साथ नहीं हैं।
शहर के चारों तरफ भारी फोर्स तैनात
इधर, 25 सितंबर को हुए उपद्रव से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। ग्वालियर जोन के एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आंदोलन को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जो भी माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर के चारों तरफ फोर्स तैनात कर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)