देश Featured टॉप न्यूज़

समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाएगा गुजरात, पीएम मोदी आज इस खास प्लांट का करेंगे उद्घाटन

 

नई दिल्लीः किसान आंदोलन के बीच आज पीएम मोदी गुजरात दौरे पर जाएंगे। गुजरात के कच्छ में प्रधानमंत्री मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही धोरदो के किसानों और कलाकारों से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी खावडा में विश्व के सबसे बड़े 30 हजार मेगावॉट के अल्ट्रा मेगा हाइब्रिड पार्क का डिजिटल तरीके से शिलांयस करेंगे और अरब सागर तट के पास मांडवी में समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने वाले डिसैलिनेशन प्लांट का भूमिपूजन करेंगे।

बिजली के लिए नई परियोजना

पीएम मोदी खावडा में विश्व के सबसे बड़े 30 हजार मेगावॉट के अल्ट्रा मेगा हाइब्रिड पार्क का डिजिटल तरीके से शिलांयस करेंगे। जिससे दुनिया के सबसे बड़े 30 हजार मेगावॉट के अल्ट्रा मेगा हाइब्रिड पार्क में सोलर पैनल और पवनचक्की से ऊर्जा पैदा की जाएगी। राष्‍ट्रीय किसान विकास योजना के अंतर्गत कच्‍छ डेयरी के 129 करोड़ के स्‍वचालित मिल्‍क चिलिंग प्‍लांट का डिजिटल भूमि पूजन होगा। गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहते हुए मोदी ने यहां 8.37 करोड़ की लागत से यहां दो लाख लीटर क्षमता के मिल्‍क प्रोसेसिंग प्‍लांट की स्‍थापना की थी। इसके बाद, पीएम किसानों और कारीगरों के साथ बातचीत करेंगे और 2001 के भूकंप पीड़ितों की याद में भुज में बनाए जा रहे एक स्मारक पार्क का दौरा करेंगे।

यह भी पढे़ंः-गोवा तट पर लॉन्च’ हुआ मेक इन इंडिया’ गश्ती पोत ‘सक्षम’, कोस्ट गार्ड की बढ़ी ताकत

डिसैलिनेशन प्लांट क्यों है महत्वपूर्ण

10 करोड़ लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाले इस डिसैलिनेशन प्लांट का से गुजरात में पानी की कमी पूरी करने में मदद मिलेगी। इसके साथ नर्मदा ग्रिड, सौनी नेटवर्क और गंदे पानी को साफ करने में भी मदद मिलेगी। डिसैलिनेशन प्लांट के जरिए मुंद्रा, लखपत, अबदासा और नखतरना जिलों में 8 लाख से ज्यादा लोगों के लिए पानी की जाएगी। इसके अलावा सरप्लस पानी की सप्लाई भचाऊ, रापड़ और गांधीधाम जिलों में भी आपूर्ति की जाएगी। धोरदो में लग रहा ये प्लांट गुजरात में प्रस्तावित पांच डिसैलिनेशन प्लांट में से एक है। इसके अलावा दहेज (100 MLD), द्वारका (70 MLD), घोघा भावनगर (70 MLD) और गिर सोमनाथ में (30 MLD) क्षमता वाले प्लांट लगाए जाएंगे।