Gujarat Suicide: गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी के कारण एक ही परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। मृतकों में माता-पिता, पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया, उनमें से छह ने जहरीला पदार्थ खाया, जबकि एक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये हैं।मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी का जिक्र है।
एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत से फैली सनसनी
पालनपुर जकातनाका के पास विद्याकुंज स्कूल के पीछे सिद्धेश्वर अपार्टमेंट के सी-2 ब्लॉक में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। शनिवार सुबह देर तक जब मनीष सोलंकी नाम के फर्नीचर एवं बिल्डिंग ठेकेदार के घर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने मनीष के परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर इसकी जानकारी दी। पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा खोला गया तो घर के अंदर 7 लाशें इधर-उधर पड़ी थीं। 6 सदस्यों द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की प्राथमिक जानकारी मिली है। एक सदस्य फंदे से लटका मिला।
ये भी पढ़ें..Gita Press: गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ का निधन, CM योगी ने जताया शोक
मरने वालों में तीन बच्चे शामिल
अडाजण डीसीपी राकेश बारोट ने बताया कि इस मामले में एक सुसाइड नोट मिला है, उसकी सत्यता जानने के लिए जांच की जा रही है। हालांकि, सुसाइड नोट में किसी भी व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।उनका फर्नीचर व्यवसाय से जुड़ा बिजनेस था। बताया गया कि उनके साथ करीब 30-40 लोग काम करते थे। सूत्रों के मुताबिक, मनीष का काफी पैसा बाजार में लोगों के पास फंसा हुआ था। इधर, दिवाली को लेकर मजदूरों व सामान विक्रेताओं को पैसा देने का लगातार दबाव बना हुआ था। मृतकों में मनीष सोलंकी और उनकी पत्नी रीता सोलंकी, मनीष के पिता कनु और मां शोभना, मनीष के 3 बच्चे दीक्षा, काव्या और कुशल शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)