Featured क्राइम

Gujarat: भाजपा विधायक की पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट, लाखों का सामान ले उड़े चोर

gujarat-bjp-mla-house-theft अरवल्लीः गुजरात के अरवल्ली जिले से बीजेपी विधायक और पूर्व आईपीएस अधिकारी पीसी बरंडा के घर बदमाशों ने डकैती डाली है। शुक्रवार को दो लोग उनके आवास में घुस गए और 11 लाख रुपये का कीमती सामान लूटकर (MLA house theft) भाग गए। इस घटना की खबर सामने आने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि, इस डकैती में बदमाशों ने विधायक की पत्नी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

पुलिस के मुताबिक, यह घटना भिलोडा तालुका के वंकाटिम्बा गांव में हुई। जहां हथियारबंद बदमाशों ने विधायक की पत्नी और रिटायर डिप्टी कलेक्टर चंद्रिकाबेन को बंधक बनाकर 11 लाख रुपये की नकदी और आभूषण लूट (MLA house theft) लिए। घटना के समय बरंडा गांधीनगर में था। संदेह है कि घर के लेआउट से परिचित किसी व्यक्ति की मदद से डकैती को अंजाम दिया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों के मन में एक विशेष लक्ष्य था, एक अलमारी। ये भी पढ़ें..इस देश में डेंगू से लगभग आठ सौ लोगों की मौत, 1.5 लाख से ज्यादा बीमार लुटेरों ने जबरन अलमारी तोड़ दी और करीब सात लाख रुपये के आभूषण लूट लिये। हालांकि, इस डकैती में बदमाशों ने विधायक की पत्नी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। फिलहाल दो संदिग्ध पुलिस की हिरासत में हैं। छोटा उदयपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर रहते हुए बरंडा ने 2017 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना था।

जांच में जुटी पुलिस

जिला आईपीएस अधिकारी शेफाली बरवाल ने बताया कि बनकातिनका गांव में बीती रात तस्करों ने विधायक पीसी बरंडा की पत्नी को बंधक बना लिया और चोरों ने चोरी की। इस दौरान चोर अपना चेहरा ढंककर घर में घुसे थे। इसके बाद उन्होंने विधायक की पत्नी चंद्रिका बरंडा को बंधक बनाकर घर में डकैती डाली और भाग गये। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त विधायक की पत्नी घर में अकेली थीं। लूट की घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)