Featured दिल्ली राजनीति

Gujarat Election: गुजरात में भी भाजपा के लिए चुनौती बन रहे बागी, पार्टी ने किया आगाह

भाजपा

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश में बागियों की वजह से कई सीटों पर मुश्किल में फंसी भाजपा को अब गुजरात में भी बागियों की समस्या से जूझना पड़ रहा है। भाजपा राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है। पहली सूची में भाजपा 160 और दूसरी सूची में छह यानी कुल मिलाकर भाजपा अब तक अपने 166 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

ये भी पढ़ें..T-20 विश्व कप की सफल मेजबानी के लिए ICC ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिया धन्यवाद

हालांकि उम्मीदवारों की घोषणा से पहले कई स्तरों पर भाजपा ने यह तैयारी कर रखी थी कि उम्मीदवारों की नाम की घोषणा होने के बाद किसी भी तरह की बगावत न हो या अगर कोई असंतुष्ट होकर बगावती तेवर अपनाए तो उसे तुरंत मनाया जा सके। लेकिन बताया जा रहा है कि घोषित किए गए इन 166 सीटों में से तीन दर्जन से ज्यादा सीटों पर टिकट बंटवारे को लेकर विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं और इनमें से भी एक दर्जन के लगभग सीटें ऐसी हैं, जहां बागी किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं।

वैसे तो टिकट घोषणा के साथ ही बागी तेवर दिखाने वाले पार्टी नेताओं को मनाने का मिशन पहले ही शुरू हो चुका है, लेकिन इसके साथ ही पार्टी ने न मानने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
पार्टी के एक बड़े नेता ने बताया कि भाजपा के शीर्ष स्तर से प्रदेश नेतृत्व को यह स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है कि टिकट कटने या टिकट न मिलने से नाराज नेताओं को पहले मनाने और समझाने का हर संभव प्रयास किया जाए और अगर इसके बावजूद कोई न माने तो फिर उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए जो बाकियों के लिए नसीहत का काम करे।

बता दें कि राज्य की कुल 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 1 और 5 दिसम्बर को मतदान होना है। राज्य में 1 दिसंबर को 89 और 5 दिसम्बर को 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। मतगणना 8 दिसम्बर को होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)