Featured क्राइम

Gujarat Election: ड्यूटी में तैनात जवान ने अपने साथियों पर की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत

पोरबंदरः भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के एक जवान ने शनिवार शाम गुजरात के पोरबंदर में अपने साथियों पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें आईआरबी के दो कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो घायल हो गए। घायल जवानों को जामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें..Lucknow: स्‍कूल के बाहर दो छात्र गुट भिड़े, मारपीट में 12वीं के स्‍टूडेंट की मौत

पोरबंदर के जिलाधिकारी अशोक शर्मा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शाम करीब सात बजे एस इनौचा सिंह नाम के एक जवान ने अपनी एके 47 राइफल से गोलियां चलाईं, जिसमें थोइबा सिंह और जितेंद्र सिंह की मौत हो गई। शर्मा ने कहा कि आईआरबी के दो अन्य जवानों चोरजीत और रोहिकाना को गोली लगी है और उनका जामनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पोरबंदर जिले के पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। शर्मा ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच करेगी। बता दें कि गुजरात के पोरबंदर जिले में पहले चरण में एक दिसम्बर को मतदान होगा। वे पोरबंदर से करीब 25 किलोमीटर दूर टुकड़ा गोसा गांव में एक चक्रवात केंद्र के अंदर ठहरे हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)