spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीGujarat Election 2022: 9 बजे तक 4.92 फीसदी मतदान, जडेजा की पत्नी...

Gujarat Election 2022: 9 बजे तक 4.92 फीसदी मतदान, जडेजा की पत्नी ने भी डाला वोट

नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। पहले चरण में 89 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 19 जिलों में पड़ने वाली इन 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। इनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं। उनमें से एक नाम क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा का भी है। जो भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह नौ बजे तक 4.92% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

ये भी पढ़ें..MCD Election 2022: बाबरपुर विधानसभा के चार वार्डो पर चुनाव का कैसा है समीकरण

वहीं क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर नॉर्थ से भाजपा प्रत्याशी रिवाबा जडेजा ने मतदान किया। साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी जामनगर में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील भी की। इसके अलावा बीजेपी उम्मीदवार कांतिलाल अमृतिया ने मोरबी के नीलकंठ विद्यालय के मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं।

बता दें कि पहले चरण में 788 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और 8 दिसम्बर को मतगणना होगी। आमतौर पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य तौर पर चुनावी मुकाबला होता रहा है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी अपनी बेहतर उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें