देश

E-Vigilance Portal: सीएम ने लाॅन्च किया ई-सतर्कता पोर्टल, अब घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकेंगे लोग

E-Vigilance Portal: गांधीनगर: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुरुवार को गांधीनगर (Gandhinagar) स्थित राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) से सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 (vigilance awareness week 2023) के जश्न पर ऑनलाइन शिकायतों के लिए गुजरात सतर्कता आयोग का 'ई-सतर्कता पोर्टल' लॉन्च किया। इसके साथ ही उन्होंने 'निवारक सतर्कता एवं इंजीनियरिंग कार्यों में न्याय सहायता विज्ञान का उपयोग' विषय पर आयोजित कार्यशाला का भी उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि आज की कार्यशाला और ई-विजिलेंस पोर्टल जैसी नई पहल भी इस दिशा में एक मजबूत और ठोस कदम साबित होगी। सतर्कता आयोग द्वारा "भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें" विषय पर आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2023 के तहत आज ई-सतर्कता पोर्टल (e-vigilance portal) लॉन्च किया गया। इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक घर बैठे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे और अपनी शिकायतों को स्वयं ट्रैक भी कर सकेंगे। सीएम ने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपनी शिकायतें आसानी से दर्ज करा सकेंगे और यह प्रक्रिया आयोग और सरकारी विभागों के स्तर पर प्रभावी ढंग से की जा सकेगी। बता दें कि इससे पहले इंजीनियरिंग कार्यों में निवारक सतर्कता और फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया ताकि राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय आधुनिक तकनीक के माध्यम से किसी भी क्षति होने से पहले किसी भी त्रुटि का पता लगाने में मदद कर सके।

'प्रिवेन्टिव फोरेंसिक' का उपयोग एक नया दृष्टिकोण

नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री डॉ. जे.एम. व्यास ने कहा कि गुजरात सतर्कता आयोग ने तकनीक के इस्तेमाल से सतर्कता को और मजबूत करने की जो पहल की है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक विज्ञान का उपयोग अपराध की जांच और जांच के लिए किया जाता है, लेकिन अपराध न होने पर भी उसे रोकने के लिए 'प्रिवेन्टिव फोरेंसिक' का उपयोग एक नया दृष्टिकोण है। आज की कार्यशाला में विशेषकर निर्माण एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र के साथ-साथ अपराध जांच, अनुसंधान एवं अपराध की रोकथाम में प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जानकारी दी गयी है। अनियमितताओं और त्रुटियों का पता लगाने के लिए सतर्कता के महत्व का भी उल्लेख किया गया है। यह जानकारी कार्यशाला में भाग लेने वालों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कमल दयानी, गुजरात सतर्कता आयोग की आयुक्त संगीता सिंह और सिंचाई विभाग के सचिव के.ए. कार्यक्रम में मौजूद थे. पटेल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित थे। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)