Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमGujarat: फीस न भरने पर 8वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल...

Gujarat: फीस न भरने पर 8वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, स्कूल पर लगे आरोप

Gujarat: सूरत शहर के सचिन क्षेत्र निवासी और गोडादरा स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा के परिजनों का आरोप है कि फीस नहीं भरने पर छात्रा को स्कूल में परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया और उसे कक्षा के बाहर खड़े रहने की सजा दी गई। जिससे तंग आकर छात्रा ने यह कदम उठाया है।

Gujarat: पुलिस और शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच

छात्रा के अभिभावकों के गंभीर आरोपों पर शिक्षा विभाग और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से राजस्थान निवासी और सूरत के गोडादरा क्षेत्र स्थित प्रियंका नगर सोसायटी में अपने परिवार के साथ रहने वाले राजूभाई खटीक अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है और राजूभाई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

स्कूल के शिक्षक कर रहे थे प्रताड़ित

राजू की सबसे बड़ी बेटी भावना गोडादरा क्षेत्र स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ती है। सोमवार को जब उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे, तब उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक छात्रा के पिता राजू खटीक ने बताया कि मेरी बेटी की उत्तरायण से पहले परीक्षा थी। स्कूल ने उसे परीक्षा नहीं देने दी। स्कूल में उसे क्लासरूम के बाहर खड़ा कर दिया जाता था। घर आते ही वह रोने लगती थी। मैंने फोन किया तो कहा कि अभी फीस जमा करानी है। मैंने कहा कि अगले महीने फीस जमा कर देना, लेकिन वे नहीं माने।

यह भी पढ़ेंः-Delhi Election 2025: KG से PG तक शिक्षा फ्री का वादा…BJP का संकल्प पत्र पार्ट-2 जारी

इसके बाद बेटी ने स्कूल जाने से मना कर दिया और बाद में फांसी लगाकर जान दे दी। राजू का कहना है कि स्कूल में दी जाने वाली सजा से छात्रा डरी हुई थी और वह स्कूल जाने से मना करती थी। छात्रा के माता-पिता द्वारा स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद शिक्षा विभाग और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें