Gujarat: दिनदहाड़े भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, मंदिर से लौटते वक्त हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

0
5

 bjp-leader-shailesh-patel-murder

वलसाडः गुजरात के वलसाड जिले में दिनदहाड़े भाजपा के एक बड़े नेता की गोली मारकर हत्या (shailesh patel murder) कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वह पत्नी से साथ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बता दें कि यह वारदात सोमवार की है। मिली जानकारी के मुताबिक वापी के कोचरवा गांव के रहने भाजपा नेता शैलेश पटेल नगर के निकट एक मंदिर से अपनी पत्नी के लौटने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें..IPL 2023: KKR के कप्तान नितीश राणा को लगा तगड़ा झटका, चुकानी पड़ेगी ये कीमत

 भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष थे शैलेश पटेल

डूंगरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बाइक सवार हमलावर उन्हें तीन या चार गोलियां मारीं जिससे उनकी मौत हो गई। शैलेश (shailesh patel murder) वापी तालुका की भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष थे। वहीं वापी तालुका की भाजपा इकाई के अध्यक्ष सुरेश पटेल ने घटना पर गहरा दुख जताया है। साथ ही सरकार से मांग की है कि दोषियों जल्द से जल्द पकड़ा जाए। सुरेश पटेल ने बताया कि शैलेश पर उस समय हमला हुआ जब वह अपनी पत्नी के साथ मंदिर गये थे। पूजा करने के बाद वह बाहर आए और कार में पत्नी का इंतजार कर रहें थे।

हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकार ने बताया कि शुरुआती रिपोर्ट में हत्या पुरानी रंजिश ओर इशारा कर रही। पुलिस ने बताया कि पूजा कर रहीं पटेल की पत्नी गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने अपने पति को खून से लथपथ पाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मदद भी मांगी। जिसके बाद पटेल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस की माने तो चार हमलावर दो बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने आए थे। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जांच के सामने आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)