Saturday, March 29, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीगुजरात में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई जीप, 4 महिलाओं के...

गुजरात में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई जीप, 4 महिलाओं के समेत 6 लोगों की मौत, आठ गंभीर

accident

अहमदाबाद: गुजरात के पाटन जिले के पाटन-राधनपुर हाईवे के पास बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार जीप के ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 4 महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच से अधिक घायल हो गए। घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गए। घायलों को राधनपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार पाटन के राधनपुर वराही हाइवे पर पिपड़ी गांव के पास सामने से जा रहे ट्रक में पीछे से जा रही जीप ने टक्कर मार दी। बताया गया कि जीप का टायर पंक्चर होने के कारण असंतुलित होकर ट्रक के पिछले हिस्से में जा टकराई। जीप में 15 से 17 लोग सवार थे, जो मजदूर बताए जा रहे हैं। ये सभी मजदूरी के लिए गुजरात आए थे।

ये भी पढ़ें..RTI के तहत कॉलेजियम की अनुशंसाओं की जानकारी देने की मांग पर HC सुनवाई को तैयार

मृतकों में संजू कुलवाड़ी (50) राधनपुर वाडी वसाहत, दुदाभाई राठौर (50) चांसरा संतालपुर, राधाबेन परमार (35) दतराना संतालपुर, काजलबेन परमार (9) दतराना संतालपुर, अमरताबेन वंजारा (15) बांसवाड़ा राजस्थान, पिनालबेन वंजारा (7) बांसवाड़ा शामिल हैं राजस्थान शामिल हैं। जीप जर्जर हालत में और पुराने मॉडल की बताई जा रही है। हादसे में छोटे बच्चों के भी घायल होने की खबर है। मृतकों में एक महिला और तीन लड़कियों समेत दो लोग शामिल हैं। लड़कियों की उम्र 9, 7, 15 साल बताई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें