Gujarat: गणपति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा, एक साथ जली 10 चिताएं

18
gujarat-ganesh-visarjan

Gujarat: गुजरात के दहेगाम तहसील के वासना सोगाथी गांव में शुक्रवार रात गणेश विसर्जन के दौरान हुए एक दुखद हादसे में 10 लोगों की डूबने से मौत हो गई। शनिवार सुबह इस हादसे में मरने वाले लोगों की शवयात्रा निकाली गई। इन लोगों के शवों को श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनके परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया। इस शवयात्रा को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। शवयात्रा में शामिल लोगों की आंखों में आंसू थे।

एक साथ जली दस चिताएं

एक साथ दस चिताएं जलती देख मौके पर मौजूद हर व्यक्ति गमगीन हो गया। दहेगाम विधायक बलराज सिंह चौहान, सांसद हसमुखभाई पटेल और तालुका विकास अधिकारी समेत कई अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। सांसद हसमुख पटेल ने घटना पर दुख जताया और आश्वासन दिया कि वे मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता दिलाने के लिए ज्ञापन देंगे। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी ताकि उनकी मुश्किलें कम हो सकें।

ये भी पढ़ेंः- Chhattisgarh: सुरक्षाबलों के कैंप पर नक्सलियों ने किया हमला, मिला मुंहतोड़ जवाब

गणपति विसर्जन के दौरान हुआ था हादसा

बता दें, शुक्रवार को गुजरात के गांधीनगर की देहगाम तहसील के वासणा सोगाथी गांव में पास की मेशवो नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जित करते समय दस लोगों की मौत हो गई थी। विसर्जन के लिए गए आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो लोग लापता थे जो बाद में मिल गए।

मालूम हो कि पिछले छह दिनों में गुजरात में गणेश विसर्जन के दौरान लोगों के डूबने की यह चौथी बड़ी घटना है। अब तक गणेश उत्सव के दौरान डूबने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है। पिछले बुधवार को पाटण में चार, नाडियाड में दो और जूनागढ़ में एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)