लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं यूपी के प्रमुख मुख्य सचिव गृह द्वारा मंगलवार को समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस आयुक्त के साथ पुलिस मुख्यालय लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग माध्यम से आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था, अपराध नियन्त्रण व यातायात प्रबन्ध सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने अधिकारियों को शासन की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए कहा कि नियमित जन सुनवाई, फुट पेट्रोलिंग, प्रत्येक जनपद में प्रबुद्ध वर्ग से नियमित संवाद, पुलिस के इंफ्रास्ट्रक्चर में गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों एवं थर्ड पार्टी द्वारा इन्स्पेक्शन मॉनिटरिंग सेल की नियमित बैठक, रिस्पांस टाइम में सुधार की दिशा में कदम आगे बढ़ाए जाएं। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चैहान द्वारा अधिकारियों को अपने सम्बोधन में बताया कि विभिन्न परिस्थितियों में किस प्रकार कार्रवाई की जाए।
भीड़ नियंत्रण एवं भीड़ प्रबंधन –
यूपी पुलिस के मुखिया डीएस चौहान ने अधिकारियों को कहा कि त्योहारों के अवसर पर भीड़ प्रबंधन एवं भीड नियंत्रण के सिद्धांतों पर अमल करते हुए एडवांस प्लानिंग एवं तकनीक के प्रयोग से व्यापक इंतजाम किये जायें, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना उत्पन्न हो।
संगठित अपराध एवं ड्रग माफिया –
पुलिस मुखिया ने आगे कहा कि मफियाओं के विरुद्ध उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्त कार्रवाई की एवं इसको आगे भी निरंतर जारी रखना है। कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य किया है। इसी प्रकार की सजगता एवं सतर्कता भविष्य में भी अपेक्षित है। शासन द्वारा एएनटीएफ का गठन किया जा चुका है। पुलिस मुख्यालय द्वारा इसको सशक्त किया जा रहा है। जनपदों को एएनटीएफ के साथ समन्वय बनाकर पूर्ण सहयोग करते हुए ड्रग माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी है।
पुलिस अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहींः प्रशांत कुमार –
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पब्लिक डोमेन में अथवा सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी द्वारा किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता अथवा पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले कामों से बचा जाना चाहिए। ऐसा करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आम जनता के बीच पुलिस की छवि स्वच्छ अनुशासित फोर्स और एक सेवक के रूप में जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: नेत्रहीन रेप पीड़िता के गर्भपात पर कोर्ट ने सरकार से…
पुलिस लाइन में अधिकारी करें श्रमदान –
इसके अलावा श्री कुमार ने पुलिस अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि पुलिस लाइन में अधिकारियों के नियमित भ्रमण से उसकी दशा और दिशा में सुधार लाया जाय। शुक्रवार की परेड में पुलिस अधीक्षक एवं अन्य राजपत्रित अधिकारी अपने दिवस पर जरूर सम्मिलित हो। परेड के उपरांत वहां पर कर्मचारियों के आवासों, सरकारी कार्यालयों, मेस एवं निर्माणाधीन बिल्डिंग का भ्रमण कर पुलिस लाइन में श्रमदान से साफ सफाई सुनिश्चित करेंगे। अधिकारियों द्वारा पूर्व से निर्मित भवनों के रिपेयर, रिनोवेशन एवं निर्माणाधीन बिल्डिंग की गुणवत्ता की समीक्षा कर उसमें अपेक्षित सुधार सुनिश्चित किया जायेगा। एडीजी जोन एवं आईजी रेंज कैलेंडर बनाकर जिलों के शीतकालीन भ्रमण की तैयारी शुरू करें एवं भ्रमण के दौरान नये प्रोजेक्ट साइट पर निर्माण की गुणवत्ता एवं गति चेक कर लिखित रिर्पाेट प्रेषित करें।
रोड माफियाओं पर उठाएं सख्त कदम –
यातायात में सुधार सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता पर है। यूपी पुलिस के अधिकारियों ने संगठित रूप से ट्रैफिक सुधार की दिशा में बहुत अच्छा कार्य किया है। इस कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए रोड माफिया के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, जिसके अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध वाहनों एवं स्ट्रीट वेंडर से वसूली करने वाले रोड माफिया एवं इसमें सम्मिलित भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की हो पाए।
अपराध कीे जानकारी तुरन्त साझा करें –
आपराधिक घटनास्थल को तुरंत सुरक्षित करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर त्वरित गिरफ्तारी करते हुए सम्पूर्ण कार्रवाई की सूचना मीडिया एवं सोशल मीडिया पर साझा करें। इसके साथ ही पुलिस दुव्र्यवहार एवं भ्रष्टाचार व अवैध कार्यों में लिप्त एवं जनता से दुव्र्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। एक्सेस कंट्रोल के जरिये पूर्व रिहर्सल करते हुए योजनाबद्ध तरीके से वीवीआइपी की अभेद सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था द्वारा आगामी त्योहारों के प्रति सजग रहने के लिए निर्देशित किया तथा विधानसभा सत्र के दौरान नोडल अफसर को नियुक्त करने, जनसुनवाई में समुचित समय देने व गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण, रात्रि पेट्रोलिंग में हूटर का प्रयोग, पुलिस व्यवहार एवं छवि में और सुधार के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध, पुलिस आयुक्त लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएस ओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
- पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)