Sunday, October 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदेशउदयपुर में रविवार से 20 से ज्यादा देशों से पहुंचेंगे मेहमान, तैयारियां...

उदयपुर में रविवार से 20 से ज्यादा देशों से पहुंचेंगे मेहमान, तैयारियां शुरू

उदयपुर

उदयपुर: उदयपुर में जी 20 शेरपा बैठक के लिए रविवार से मेहमान आना शुरू हो जाएंगे। दुनिया के 20 देशों से मेहमान आ रहे हैं। आयोजन के लिए शनिवार को जिला प्रशासन और विदेश मंत्रालय से आए अधिकारियों के दलों ने अलग-अलग स्थानों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

विदेश मंत्रालय के जी 20 सचिवालय के संयुक्त निदेशक सचिव नगराज नायडू ने एयरपोर्ट पहुंचकर यहां पर विदेशी अतिथियों के लिए स्वागत के लिए पर्यटन विभाग, एयरपोर्ट और जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने यहां पर पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित किए गए विभिन्न फ्लेक्स लगाने, संगीत वादकों के खड़े रहने के स्थान चयन और स्वागत सत्कार के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जिला प्रशासन जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, गिर्वा एसडीएम सलोनी खेमका सहित एयरपोर्ट के अधिकारियों से चर्चा की।

इधर, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशानुसार समस्त विभागीय अधिकारी अपने अपने दायित्व को अंजाम देने के लिए जुटे हुए हैं। शनिवार को कमिश्नर और कलेक्टर ने जी-20 बैठक के समय पर प्रारंभ करवाने सहित अतिथियों के आवास-प्रवास, भोजन, सुरक्षा, भ्रमण, आवागमन आदि इंतजामों पर शनिवार को संबंधित विभागीय आला अधिकारियों के साथ अलग-अलग चर्चा की गई और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें