Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे बोनस अंक, जारी हुए निर्देश

छत्तीसगढ़ में अतिथि शिक्षकों को मिलेंगे बोनस अंक, जारी हुए निर्देश

teachers-recruitment-in-chhattisgarh

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अतिथि शिक्षकों की भर्ती में बोनस अंक दिए जाएंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने शनिवार देर शाम सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अतिथि शिक्षकों को प्रमाण पत्र (Certificate) जारी करने के निर्देश जारी किए हैं।

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 12 हजार 489 पदों पर भर्ती की जा रही है। शिक्षा विभाग के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को प्रत्येक वर्ष के लिए 2 बोनस अंक तथा अधिकतम 10 अंक दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी शैक्षणिक सत्र में एक वर्ष से कम अवधि के अध्यापन के लिए शून्य अंक देय होगा। एक पूर्ण शैक्षणिक सत्र के अध्यापन के लिए 2 अंक दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें..बीजेपी की नई रणनीति ! कांग्रेस सरकार के घोटालों के जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी

संचालनालय ने जानकारी दी कि निर्धारित प्रक्रिया अनुसार प्रमाण पत्र (Certificate) उन्हीं अभ्यर्थियों को जारी किया जाए, जिन्हें छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 24 जून 2019 को जारी पत्र अनुसार, अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) के रूप में शासकीय शालाओं में अध्ययन के लिए व्यवस्था की गई है। इसके लिए आवेदक को स्वघोषणा पत्र के साथ आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) को प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र में व्यापम पोर्टल पर बनाए गए अपने इनरोलमेंट नंबर एवं व्यापम में पंजीकृत अपना मोबाइल नंबर अंकित करेंगे।

संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) प्राप्त आवेदनों का संबंधित प्राचार्य से प्रमाणीकरण करवाएंगे। इसके बाद तय प्रारूप में प्रमाण पत्रों को विशेष वाहक के द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय भिजवाएंगे। यहां आवेदनों पर हस्ताक्षर होने के बाद प्रमाण पत्रों (Certificate) को अपने कार्यालय से संबंधित को वितरित किये जायेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें