Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘बबली बाउंसर’ के सेट पर धूमधाम से मनाया गया गुड़ी पड़वा, सामने...

‘बबली बाउंसर’ के सेट पर धूमधाम से मनाया गया गुड़ी पड़वा, सामने आई तस्वीरें

मुंबईः आज पूरे देश में खासकर महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस त्यौहार का जश्न तमन्ना भाटिया की आगामी फिल्म बबली बाउंसर के सेट पर भी देखने को मिला। फिल्म के सेट पर धूमधाम से गुड़ी पड़वा पर्व को सेलिब्रेट किया गया। इस दौरान की कुछ तस्वीर व वीडियो सामने आये हैं, जिसे फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तमन्ना भाटिया और मधुर भंडारकर सिर पर पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं।

तमन्ना ने प्रिंटेंट शॉर्ट कुर्ते के साथ प्लाजो पहना है, जिसके साथ उन्होंने सिर पर पीले संग की पगड़ी पहनी हुई है। वहीं, मधुर भंडारकर ने केसरिया कलर की पगड़ी पहनी हुई है। इस मौके पर दोनों के साथ फिल्म के कलाकार सौरभ शुक्ला और सुप्रिया शुक्ला भी नजर आ रहे हैं। गौरतलब है, फिल्म बबली बाउंसर की कहानी एक महिला बाउंसर की जिंदगी पर आधारित है।

ये भी पढ़ें..‘कौन बनेगा करोड़पति’ के फिर शुरू होने के अमिताभ बच्चन ने…

फिल्म में तमन्ना टाइटल रोल बबली के किरदार में नजर आएंगी फिल्म में तमन्ना के अलावा सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम रोल में हैं। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन महिला किरदारों को मजबूती से पर्दे पर दिखाने के लिए मशहूर निर्देशक मधुर भंडारकर कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल के अंत तक तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलेगु में रिलीज की जाएगी ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें