जयपुरः राजस्थान के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के विवादित बयान (Gudha statement) पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह जानबूझकर दिया गया बयान है। ऐसे बयानों के कारण आज कांग्रेस की हालत “शूर्पणखा” जैसी हो गई है।
ट्वीट कर साधा निशाना
मंगलवार को एक ट्वीट में शेखावत ने कहा कि ये कांग्रेसी हिंदुओं का मजाक उड़ाने और अपना वोट बैंक दिखाने के लिए कितना नीचे गिरेंगे? भगवान श्रीराम के प्रति भारत की आस्था को पागल करार देने वाले राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को अपने अस्तित्व पर शर्म नहीं आई? शेखावत ने कहा कि यह जानबूझकर दिया गया बयान है। ऐसे बयानों के कारण आज कांग्रेस की हालत “शूर्पणखा” जैसी हो गई है। रावण की बहन का क्या हुआ? ये बात तो गहलोत के खास मंत्री जानते होंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने खुद की तुलना माता सीता से की है। इतना ही नहीं, उन्होंने श्रीराम और रावण दोनों के बारे में विवादित टिप्पणी करते हुए यहां तक कह दिया कि दोनों उनकी सुंदरता के पीछे पागल थे।
कर्मों के मुताबिक मिलता है वोट
सोमवार को झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी सीएचसी में डिजिटल एक्स-रे मशीन के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि सीता माता की सुंदरता की कोई कल्पना नहीं कर सकता। यह उसके आकर्षण के कारण ही था कि श्रीराम और रावण जैसे अद्भुत इंसान उसके पीछे पागल हो गए थे। वैसे ही आजकल गहलोत और पायलट दोनों मेरे पीछे पड़े हुए हैं। मुझमें कुछ तो गुण होना चाहिए। आजकल लोग चर्चा कर रहे हैं कि गुढ़ा को इस बार किस पार्टी से टिकट मिलेगा। मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि मुझे मेरे कर्मों के अनुसार मेरे चेहरे पर वोट मिलता है।
गुढ़ा ने कहा था कि बीजेपी के लोग कभी हिंदू, मुस्लिम के नाम पर, कभी मंदिर-मस्जिद के नाम पर, कभी भारत-पाकिस्तान के नाम पर तो कभी मोदी-योगी के नाम पर वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस कहती है कि उसने देश को आजाद कराया। कांग्रेस पार्टी मौलाना आजाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार पटेल के नाम पर वोट मांगती है लेकिन राजेंद्र गुढ़ा अपने काम और अपने चेहरे पर वोट मांगते हैं। उन्हें किसी पार्टी के टिकट की जरूरत नहीं है।
ओवैसी की मुलाकात से बढ़ी सियासत
आठ दिन पहले जयपुर में मंत्री गुढ़ा ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी से एक घंटे तक मुलाकात कर सभी को चौंका दिया था। जयपुर की सभा में अपने भाषण में औवेसी ने गुढ़ा से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा था कि मंत्री राजेंद्र गुढ़ा आज मुझसे मिलने आए थे। मैंने उनसे एक घंटे तक बात की। मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर लगे आरोपों की पुष्टि की, कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला
गौरतलब है कि दो बार बसपा के टिकट पर जीतने के बाद गुढ़ा कांग्रेस में शामिल हो गए और दोनों बार मंत्री बने। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पैसे लेकर टिकट देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा था कि मैं बीएसपी से चुनाव जीतता हूं और कांग्रेस में जाकर मंत्री बनता हूं। जब कांग्रेस में कालीन बिछाने का समय आता है तो मैं आपसे कहता हूं कि आप अपनी कांग्रेस को संभालें और मैं पार्टी छोड़ दूंगा। हाल ही में उन्होंने कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल पर बयान देकर उन पर जुबानी हमला बोला था कि उनका गठबंधन गलत है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)