Sports IPL 2024 Featured

GT vs PBKS Highlights: पंजाब ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से छीनी जीत, शशांक सिंह ने खेली तूफानी पारी

blog_image_660f86a58e1d7

IPL 2024  GT vs PBKS Highlights : आईपीएल 2024 17वें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो शशांक सिंह रहे। उन्होंने 111 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही पंजाब किंग्स को लक्ष्य तक पहुंचाया। 32 साल के इस ऑलराउंडर ने 29 में 61 रन की तूफानी पारी खेली। शशांक अपनी 61 रनों की पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। 

GT vs PBKS Scorecard

इस बेहद रोमांच मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद गुजरात टाइटंस  ने शुभमान गिल (89) की दमदार पारी की बदौलत चार विकेट पर 199 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर 7 विकेट खोकर 200 रन बनाकर 3 विकेट से जीत लिया।


ये भी पढ़ें..IPL 2024: शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत को मिली बड़ी सजा, लग सकता है बैन !

Shashank Singh ने बचाई पंजाब की लाज

एक सयम पंजाब की टीम ने 111 रन पर अपने 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही  थी। फिर अज्ञात बल्लेबाज शशांक सिंह ने मोर्चा संभाला । उन्होंने 29 गेंदों पर 61 रन बनाकर पंजाब किंग्स को मैच जिताया। शशांक सिंह को आखिरी ओवरों में आशुतोष शर्मा (17 गेंदों पर 31 रन) का भी अच्छा साथ मिला। आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की यह दूसरी जीत है।


ऑक्शन में पंजाब ने की थी Shashank Singh की बेइज्जती

 बता दें कि इस मैच में जिस शशांक सिंह ने पंजाब किंग्स की लाज बचाई, इस सीजन के लिए पिछले साल हुई नीलामी में उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा था। पंजाब किंग्स की मालिक प्रीति जिंटा ने शशांक सिंह को यह कहते हुए अपनी टीम में शामिल करने से इनकार कर दिया था कि उन्हें इसी नाम के दूसरे खिलाड़ी ने धोखा दिया है। टीम 19 साल के शशांक को खरीदना चाहती थी, लेकिन 32 साल के शशांक सिंह को खरीद लिया। लेकिन अब जिस तरह से उनका बल्ला चल रहा है, उससे टीम मैनेजमेंट को अपनी गलती पर कोई अफसोस नहीं होगा। खैर, ये विवाद पुराना है।


(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)