GT vs LSG: लखनऊ को हराकर गुजरात की प्लेऑफ की राह हुई आसान, डिकॉक की तूफानी पारी गई बेकार

8

ipl 2023-gt-vs-lsg

अहमदाबादः नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 51वें मैच गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 56 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने लखनऊ के सामने 228 रन का विशाल लक्ष्य रखा। 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी।

लखनऊ की तरफ से इस आईपीएल सीजन का पहला मैच खेल रहे क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ 70 रन पारी। जबकि एक बार फिर काइल मेयर्स ने 48 रन का योग दान दिया। गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। इससे पहले गुजरात के लिए शुभमन गिल ने 94 दमदार पारी खेली। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भी शानदार 81 रनों की पारी खेली थी। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम के अंक तालिका में 16 अंक के साथ लगभग प्लेऑफ में पहुंच गई है। गुजरात की टीम इस समय टॉप पर है।

ये भी पढ़ें..LOC पर होंगी सेना की महिला अधिकारियों की तैनाती, रक्षा मंत्री की मंजूरी

गुजरात की आठवीं जीत

गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स (GT ) पर 56 रन की भारी जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। उसके 11 मैचों में 16 अंक हैं। यह गुजरात की आठवीं जीत है। उसे इस सीजन में सिर्फ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं लखनऊ की 11 मैचों में यह पांचवीं हार है। उसे पांच जीत मिली हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। लखनऊ के 11 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है।

केएल राहुल की जगह लखनऊ के कप्तानी कर रहे क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में दो विकेट पर स्कोर बोर्ड में 227 रन टंग दिए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी। आईपीएल में पहली बार दो भाई एक-दूसरे के खिलाफ कप्तानी करते नजर आए। हार्दिक ने क्रुणाल को हराकर पहला गेम जीत लिया है।

मेयर्स और डिकॉक ने लखनऊ को दिलाई तूफानी शुरुआत

228 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार शुरुआत की। काइल मेयर्स और क्विंटन डी कॉक ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 88 रन की पार्टनरशिप की। मेयर्स 32 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। मेयर्स के आउट होने के बाद डी कॉक एक छोर पर डटे रहे। दूसरे छोर पर किसी भी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। डिकॉक 16वें ओवर में आउट हुए। डिकॉक ने अपनी 70 रनों की पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के जड़े। गुजरता के लिए मोहित शर्मा ने चार जबकि शमी,राशिद और नूर अहमद ने एक-एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)