Raipur में प्रवर्तक विंग की बड़ी कार्रवाई, 3 स्टील कंपनियों में पकड़ी 7 करोड़ की जीएसटी चोरी

0
4

रायपुर (Raipur): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तीन स्टील उद्योगों में करीब 7 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। इसमें से करीब 5 करोड़ रुपये की रकम जमा भी कर दी गई।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, जीएसटी की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। रायपुर के तीन लौह इस्पात उत्पाद निर्माताओं श्याम स्टील इंडस्ट्रीज, ईश्वर इस्पात और ईश्वर टीएमटी पर राज्य जीएसटी की प्रवर्तन शाखा ने छापा मारा। प्रमोटर विंग द्वारा उरला सिलतरा क्षेत्र स्थित फैक्ट्रियों में जांच की गई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इन तीनों लौह इस्पात उत्पाद निर्माताओं द्वारा 6.75 करोड़ रुपये की जीएसटी की चोरी की गई है। इन फर्मों ने मौके पर ही अधिकारियों के पास 4.75 करोड़ रुपये का जीएसटी जमा किया।

ये भी पढ़ें..Korba: युवकों के शव मिलने पर परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस से झड़प, मुआवजे की मांग

टैक्स चोरी की अनुमानित रकम बढ़ने की आशंका

बताया गया है कि ये कंपनियां सरिया बनाने के लिए कच्चा स्क्रैप खरीद रही थीं और जीएसटी की चोरी कर रही थीं। आगे की कार्रवाई में टैक्स चोरी की अनुमानित रकम बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ जीएसटी की प्रवर्तन शाखा लंबे समय से स्क्रैप से होने वाली जीएसटी चोरी पर नजर रख रही थी। विभाग द्वारा उन्नत आईटी उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा ई-वे बिल की जांच से प्राप्त जानकारी और नई तकनीकों का उपयोग कर फील्ड से जुटाई जा रही जानकारी के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)