हिसारः पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मंगलवार को जीएसटी चोरी के आरोप में सिरसा की हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अनिल बंसल को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल बंसल को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार ने मंगलवार को बताया कि आबकारी एवं कराधान अधिकारी डॉ. संजीता कोचर ने हिसार शहर थाना पुलिस को राधिका ट्रेडर्स पर 41 करोड़ 52 लाख 08 हजार 300 रुपये की विभिन्न फर्मों के ट्रेडिंग कर पांच करोड़ 68 लाख 39 हजार 837 रुपये के जीएसटी चोरी के बारे में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, मेसर्स राधिका ट्रेडर्स नाम से फर्म बनाई गई, जबकि उस जगह पर कोई कंपनी थी ही नहीं। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।
छानबीन में सामने आया कि अनिल बंसल के नाम से आदमपुर व्यापार मंडल में एक फर्म बनाई गई। इसे हाऊसिंग बोर्ड सिरसा निवासी नंदू नामक व्यक्ति ने अनिल बंसल के दस्तावेज पर बनाया था और वह मेसर्स राधिका ट्रेडर्स के साथ ट्रेडिंग करता था। अनिल बंसल नामक फर्म पर 16 लाख रुपये का टैक्स बकाया है। फर्म अनिल बंसल के नाम से है परंतु उसका संचालन नंदू करता था और इसके एवज में वह अनिल बंसल को हर महीने 10 हजार रुपये का भुगतान करता था। नंदू ने अनिल बंसल के डॉक्यूमेंट्स लेकर फर्म का निर्माण किया। छानबीन के आधार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी अनिल बंसल को गिरफ्तार कर लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)