देवरियाः तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। स्थिति को गम्भीर देख बैंगलुरू सैनिक अस्पताल एयर एम्बुलेंस से लाया जा रहा है। गुरुवार को यहां के जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र मुख्यमंत्री का संदेश लेकर उनके पैतृक गांव कन्हौली पहुंचे।
गुरुवार को दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेजे गए उनका संदेश वरुण सिंह के चाचा पूर्व विधायक अखिलेश सिंह और पूर्व डीजीसी दिनेश सिंह को दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि परिवार को आश्वासन दिया है कि सरकार सैनिक के साथ है। उनका कहना है कि वरुण सिंह तमिलनाडु के सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है। उन्हें एयर एम्बुलेंस से बैंगलुरू भेजा जा रहा है। उनके साथ उनके छोटे भाई तनुज सिंह भी है।
यह भी पढ़ें-राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिपः भारत की झिली डालाबेहड़ा ने जीता रजत पदक
गौरतलब है कि तमिलनाडु के कुन्नूर में वायु सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। सिर्फ वरुण सिंह ही बचे है, जो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)