नई दिल्लीः भारत की झिली डालाबेहड़ा ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीत लिया है। ओडिशा की 22 साल की खिलाड़ी ने भारोत्तोलक झिली, महिलाओं के 49 किग्रा में दूसरे स्थान पर रही। वहीं, इसी वर्ग किग्रा में मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीता था, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही हैं।
ये भी पढ़ें..Ashes 1st Test : ट्रैविस हेड के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत, इंग्लैंड पर बनाई विशाल बढ़त
झिली, जो एक एशियाई चैंपियन है और 45 किग्रा में विश्व जूनियर में कांस्य पदक विजेता है। उन्होंने यहां 94 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। इस वर्ग में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ कुल 167 किग्रा है। वह राष्ट्रमंडल देशों में नाइजीरिया के पीटर स्टेला किंग्सले को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर रही, जिन्होंने 168 किग्रा (72 प्लस 96) भार उठाया। कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप बमिर्ंघम में अगले साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाइंग इवेंट है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)