राजस्थान करियर

भू-जल विभाग भर्ती परीक्षा: तीन जुलाई तक अभ्यर्थी कर सकेंगे ऑनलाइन संशोधन

Online shopping.
Online shopping.

जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा भू-जल विभाग के पद कनिष्ठ भू-भौतिकविद्, कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक तथा तकनीकी सहायक- रसायन एवं भू-जल विज्ञान की परीक्षा का आयोजन 1 एवं 2 अगस्त को किया जाना है। इस परीक्षा में आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को शुक्रवार से ऑनलाइन संशोधन (online revision) का अवसर दिया जा रहा है।

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 24 जून से 3 जुलाई तक अभ्यर्थी का नाम, फोटो, पिता का नाम, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन (online revision) किये जा सकेंगे। ऑफलाइन संशोधन (online revision) स्वीकार नहीं किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग द्वारा यह सुविधा दी गई है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगी।

ये भी पढ़ें..सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे सम्राट अशोक फेम सिद्धार्थ...

गुप्ता ने बताया कि संशोधन (online revision) चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपये का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर [email protected] पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…