बिजली के खंभे पर चढ़ी दूल्हे की गाड़ी, आधा दर्जन बाराती जख्मी

63

grooms-car-mounted-on-electric-pole

मोतिहारी: जिले में सड़क हादसे की ऐसी तस्वीर सामने आई है। जिसे देख लोग हैरान है। घटना बीते गुरूवार देर रात कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां शादी करने जा रहे दूल्हे की गाड़ी सड़क किनारे बिजली की पोल से न केवल टकरा गई, बल्कि गाड़ी का आधा हिस्सा पोल के ऊपर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक बच्ची की भी मौत हुई है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नही हो पाई है। वहीं हादसे में दूल्हा समेत आधा दर्जन सवार बच्चे घायल हुए है, जिसमें दो की स्थिति गंभीर है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गाड़ी में फंसे सभी बाराती को निकाल कर चिकित्सा के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल अवस्था में ही दूल्हे को शादी के मंडप में पहुंचाकर शादी संपन्न कराया गया। लोगों ने बताया कि कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के जगीरहा चौक के पास दूल्हे की गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में टकरा गई। पोल में ठोकर मारते हुए पोल के ऊपर पलट गयी। लेकिन अजीबो-गरीब तरीके से कार का पिछला भाग पोल के सहारे ऊपर की ओर चढ़ गया। घटना गुरुवार रात्रि दस बजे के करीब की है।

ये भी पढ़ें..UP में हुक्का बार खोलने का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने दिया निर्देश, जानें कब मिलेगा लाइसेंस

प्रत्यक्षदर्शी रूपलाल ने बताया कि जोरदार आवाज सुन हम लोग दौड़े तो देखा कि शादी के लिए सजी दूल्हे की गाड़ी जिसमें कुछ बच्चे समेत आधा दर्जन बाराती सवार थे वे गाड़ी में फंसे हुए है। तुरंत घटना की सूचना कुण्डवा चैनपुर पुलिस को देते हुए बचाव कार्य शुरू किया गया। ग्रामीणों के सहयोग से सभी को गाड़ी से निकालकर घोड़ासहन अस्पताल भेजा गया।घटना की सूचना पाकर चैनपुर थाने के दारोगा मुकेश कुमार और एएसआई सुनील कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और घायलों को अस्पताल भेज दिया। जानकारी मिली है कि बारात जितना थाना क्षेत्र के सेमरी कोदरकट से झरौखर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर जा रही थी। जहां सुंदरपुर के भीखर पासवान के पुत्री खुशबू की शादी रमाशंकर पासवान के साथ हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)