चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, सड़क हादसे में 3 की मौत, कई घायल

50

Greater Noida Road Accident

Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस चलाते वक्त ड्राइवर को दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद 30 यात्रियों से भरी बस बेकाबू हो गई और आगे जा रहे 5 बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक की हालत गंभीर है। यात्रियों ने किसी तरह बस रोकी।

मृतकों के परिजनों ने लगाया हाईवे पर जाम

वहीं ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के वक्त बस की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी। हादसा बुधवार दोपहर 12:20 बजे दनकौर रेलवे स्टेशन के पास मंडी श्याम नगर की पुलिया के पास हुआ। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने नोएडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। रोडवेज बस बुलन्दशहर डिपो की है। हादसे के वक्त बस नोएडा से बुलंदशहर जा रही थी। दनकौर रेलवे स्टेशन के पास अचानक चालक ब्रह्म सिंह को सीने में दर्द हुआ और वह बस से नियंत्रण खो बैठा। बस ने दो बाइकों को टक्कर मारकर कुचल दिया, तब यात्रियों का ध्यान चालक की ओर गया। उन्होंने देखा कि ड्राइवर बेहोश पड़ा है। कुछ यात्रियों ने किसी तरह बस में ब्रेक लगाए।

यह भी पढ़ें-Delhi LG ने 13 सहायक लोक अभियोजकों की पदोन्नति को दी मंजूरी

ये लोग हुए हादसे का शिकार

बस के चालक की पहचान ब्रह्म सिंह (38) निवासी सलेमपुर, बुलंदशहर के रूप में हुई है, जबकि बाइक सवार मृतकों की पहचान सुशील (35), करण (32) निवासी बुलंदशहर और बदन सिंह (37) के रूप में हुई है। ) वहीं, एटा निवासी कमलेश (39) घायल हैं। बदन और कमलेश जीजा-साले हैं। दूसरी बाइक पर करण और सुशील दोस्त सवार थे। करण दनकौर में अपनी बहन के यहां रहकर दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)