Home उत्तर प्रदेश दीपावली से पहले 290 आवेदकों को मिला अपने सपनों का घर पढ़ें...

दीपावली से पहले 290 आवेदकों को मिला अपने सपनों का घर पढ़ें पूरी खबर

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने दिवाली से पहले 213 और आवेदकों को अपने घर का तोहफा दिया है। निर्मित फ्लैटों का ड्रा भी गुरुवार को पूरा हो गया। ड्रा के दूसरे दिन 213 आवेदकों को मकान मिले। इन 213 सफल आवेदकों में तीन दिव्यांग भी हैं। इन फ्लैटों से प्राधिकरण को भुगतान के रूप में करीब 53 करोड़ रुपये की आय होगी।

यदि 77 एक मंजिला भवनों से प्राप्त धनराशि को भी शामिल कर लिया जाए तो प्राधिकरण को लगभग 103 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। वहीं, दोनों दिन के ड्रा को मिलाकर कुल 290 आवेदकों ने ग्रेटर नोएडा में अपने घर का सपना पूरा किया है। ड्रा के दूसरे दिन भी स्कूली बच्चों को आवेदकों के नाम की पर्चियां उपलब्ध कराई गईं। पूरी ड्रा प्रक्रिया का फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया गया। फ्लैटों के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे से ड्रा निकाला गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 120 वर्ग मीटर आकार की 77 एकल मंजिला इमारतों, 1,306 बहुमंजिला फ्लैटों और 189 निर्मित फ्लैटों की योजना 10 जुलाई को लॉन्च की गई थी। 17 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 2,248 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें-Delhi Premier League में 11 टॉप क्लब लेंगे हिस्सा, पढ़ें पूरी खबर

इनका ड्रा दो चरणों में निकाला गया। ड्रा के पहले दिन सेक्टर 2 और 3 की 77 एकल मंजिला इमारतों के सफल ड्रा के बाद, दूसरे दिन गुरुवार को बहुमंजिला इमारतों और निर्मित फ्लैटों का ड्रा निकाला गया। ड्रा सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर करीब 1 बजे खत्म हुआ। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में ड्रॉ प्रक्रिया आयोजित की गई। इस दौरान जीएम आरके देव, जीएम फाइनेंस विनोद कुमार, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विशु राजा, मैनेजर केएम चौधरी, मैनेजर प्रिंसका गुप्ता समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सभी सफल आवेदकों को जल्द ही आवंटन पत्र जारी कर कब्जा दे दिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version