Home दिल्ली Delhi Premier League में 11 टॉप क्लब लेंगे हिस्सा, पढ़ें पूरी...

Delhi Premier League में 11 टॉप क्लब लेंगे हिस्सा, पढ़ें पूरी खबर

Delhi Premier LeagueDelhi Premier League: दिल्ली फुटबॉल का हालिया प्रदर्शन चौंकाने वाला रहा है। दिल्ली ने संतोष ट्रॉफी और अन्य आयु वर्ग के राष्ट्रीय आयोजनों में बड़ी सफलता हासिल की है। परिणामस्वरूप, कई खिलाड़ी आई-लीग में खेल रहे हैं। यह जानकारी देते हुए डीएसए के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने आज यहां दूसरे पुरुष प्रीमियर लीग के कार्यक्रम की घोषणा की और बताया कि 16 नवंबर से होने वाली लीग में राजधानी के 11 नामी क्लब डबल लेग में खेलेंगे।

इस मौके पर लीग कमेटी के चेयरमैन रिजवान उल हक, संयोजक हर गोपाल, डीएसए कोषाध्यक्ष लियाकत अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनके भाटिया, मगन सिंह पटवाल, जगदीश मल्होत्रा, शंकर लाल, नागेंद्र सिंह आदि वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि दूसरे आयोजन में गत चैंपियन वाटिका एफसी और उपविजेता गढ़वाल एफसी फिर से दावेदारों में शामिल हैं। उद्घाटन मैच सुबह 11 बजे वाटिका और सीआईएसएफ प्रोटेक्टर के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें-यूपी में दस दिन तक चलेंगी अतिरिक्त बसें, चालक और परिचालक को मिलेगा तोहफा

भाग लेने वाले क्लब हैं- दिल्ली एफसी, फ्रेंड्स यूनाइटेड, गढ़वाल हीरोज, सीआईएसएफ प्रोटेक्टर, भारतीय वायु सेना, रॉयल रेंजर्स, सुदेवा दिल्ली, तरुण संघा, अहबाब, रेंजर्स एससी और गत चैंपियन वाटिका एफसी। अनुज गुप्ता के मुताबिक दिल्ली की फुटबॉल की चर्चा पूरे देश में होती है. दिल्ली लीग जल्द ही आयोजन के मामले में नंबर एक पर पहुंचने वाली है. उन्होंने माना कि लीग में कई क्लब बाहरी खिलाड़ियों पर भरोसा कर रहे हैं, जो अच्छा संकेत है, लेकिन क्लबों को स्थानीय खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने चाहिए, क्योंकि डीएसए का असली मकसद अपने खिलाड़ियों को सक्षम बनाना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version