Home दिल्ली Weather Update: फिर बिगड़ेगा मौसम, 27-28 दिसंबर को बारिश के साथ ओले...

Weather Update: फिर बिगड़ेगा मौसम, 27-28 दिसंबर को बारिश के साथ ओले पड़ने के आसार

Weather-update

Weather Update: राजधानी दिल्ली और यूपी समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग (IMD) ने तीन दिन तक दिल्ली-NCR में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD ने 27 और 28 दिसंबर को दिल्ली-NCR के लोगों को भारी बारिश और तेज हवा का सामना करना पड़ सकता है। बारिश के बाद लोगों को घने जंगलों और तापमान में गिरावट का सामना करना पड़ा।

Weather Update: बारिश के साथ ओले पड़ने के आसार

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 27 और 28 दिसंबर को आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है। साथ ही यूपी (UP Weather Update) के आगरा समेत तराई इलाकों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड का असर बढ़ेगा। मौसम विभाग ने बताया कि उस दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद यह 11 डिग्री पर पहुंच गया जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Weather: कड़ाके की ठंड और कोहरे ने रोकी दिल्ली की रफ्तार ! 20 से ज्यादा ट्रेनें लेट

IMD Weather Update: दो दिन छाया रहेगा घना कोहरा

वहीं 29 से 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा और इस दौरान एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर को घना कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की उम्मीद है। वहीं, 30 दिसंबर को घना कोहरा भी छाया रहेगा। हालांकि, इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की उम्मीद है।

साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। इस दिन अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर वाले हिस्सों और बाकी मैदानी इलाकों पर लगातार बारिश के कारण लोगों को ठिठुरन भरी झील का भी सामना करना पड़ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version