उत्तर प्रदेश Featured

ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए पांचवी मंजिल से कूदे लोग

noida-Galaxy-Plaza-fire ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग (Greater Noida Galaxy Plaza fire) लगने से हड़कंप मच गया। वहीं जान बचाने के लिए लोग बिल्डिंग से ही कूदने लगे। एक शख्स ने तो पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया। जिसमें कुछ लोग पांचवी मंजिल से नीचे कूदते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि उन्हें काफी चोटें आई हैं। लोगों की माने तो आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

 दम घुटने के कारण लोगों ने बिल्डिंग से लगाई छलांग

बताया जा रहा है कि इमारत (Galaxy Plaza fire) की पांचवीं मंजिल से कूदने वाले शख्स के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी हालत गंभीर है> सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और बिसरख कोतवाली की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल आग ज्यादा भीषण नहीं है। लेकिन बिल्डिंग में अधिक धुआं भरने से लोगों का दम घुटने लगा जिससे लोग नीचे भी नहीं उतर पा रहे हैं। इसीलिए लोगों के पांचवीं मंजिल से कूदने की खबरें आई हैं। ये भी पढ़ें..पूर्वी मंत्री विपुल चौधरी समेत 15 को 7-7 साल की सजा, इस मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

फायर ब्रिगेड और पुलिस का रेस्क्यू जारी

फिलहाल मौके पर पहुंची टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन, अभी ये बता पाना मुश्किल है कि प्लाजा के अंदर कितने लोग मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड और लोकल पुलिस के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और जो लोग भी अंदर फंसे हैं, उनको निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जांच में यह भी सामने आया है कि बिल्डर के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। घटना के बाद फायर डिपार्टमेंट की नींद खुली है और वह पूरे मामले की जांच में जुट गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)