Sunday, January 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशGreater Noida: ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, दमकल...

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भयानक आग, दमकल की 32 गाड़ियां मौके

Greater Noida Fire : राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बादलपुर इलाके में रविवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसमान में काला धुआं छा गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 32 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग के बीच धमाकों की आवाज भी सुनाई दे रही है, आग बुझाने का काम चुनौतीपूर्ण है।

Greater Noida Fire: 32 दमकल गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया

सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि रविवार सुबह 3.35 बजे नोएडा पुलिस को थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुजाना रोड पर स्थित श्री बांके बिहारी नामक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की टीम और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

मौके पर दमकल की 32 गाड़ियां मौजूद हैं। दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है। जल्द ही आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया जाएगा। इस आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ेंः- Himachal Pradesh: आग ने मचाया तांडव, दो परिवार हुए बेघर

धमाकों और धुएं को देखकर डरे लोग

बता दें कि धमाकों और धुएं के कारण इलाके में लोग डर के साये में हैं। आग कैसे लगी, इसका खुलासा जांच में होगा। फैक्ट्री में किस तरह का केमिकल था, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। शुरुआती अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। मौके पर मौजूद दमकल की टीमें आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें