Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘पृथ्वीराज’ का शानदार टीजर रिलीज, अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक...

‘पृथ्वीराज’ का शानदार टीजर रिलीज, अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

मुंबईः फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का शानदार टीजर सोमवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है। यह एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है। फिल्म में मानुषी राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आएगी, वहीं अक्षय कुमार फिल्म में पृथ्वीराज की भूमिका में होंगे। इन दोनों के अलावा फिल्म में अभिनेता सोनू सूद और संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं।

सोमवार को जारी हुए फिल्म के इस टीजर में फिल्म के सभी किरदारों से इंट्रोडयूस कराया गया। टीजर की शुरुआत जंग के मैदान से होती है। वॉइसओवर आता है- जिसके पीछे सौ सिर, सौ सामंत, वचन और वतन के लिए सिर कटाने को तैयार हों, वो सम्राट पृथ्वीराज चौहान होता है। इस लाइन के बाद अक्षय कुमार की पृथ्वीराज के किरदार में युद्ध भूमि में म्यान से तलवार खींचते हुए एंट्री होती है। ऐसी कुछ और भी लाइंस सुनाई देती हैं- सभी सलामी के लिए तैयार हों, हिंदुस्तान का शेर आ रहा है। इसके बाद युद्धभूमि के दृश्य नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें-एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर सौंफ खाने के होते हैं कई चकित करने…

इसके अलावा टीजर में संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद की भी झलक देखी जा सकती है। टीजर काफी शानदार है और सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। यह फिल्म मानुषी छिल्लर की बॉलीवुड डेब्यू है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 21 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें