गर्मी की छुट्टियों में दार्जिलिंग घूमने का शानदार अवसर, जानें IRCTC का टूर पैकेज

0
139

लखनऊः भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) पहली बार लखनऊ के पर्यटकों को 18 जून से दार्जिलिंग की सैर कराएगा। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, पहली बार लखनऊ से बागडोगरा, कलिम्पोंग, गंगटोक एवं दार्जिलिंग के लिए हवाई टूर यात्रा 18 से 23 जून के बीच कराई जाएगी। यह यात्रा पांच रातों और छह दिनों की होगी।

इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से बागडोगरा जाने व बागडोगरा से लखनऊ आने की व्यवस्था फ्लाइट से और स्थानीय भ्रमण नॉन-एसी वाहनों से होगी। पर्यटकों के लिए तीन सितारा होटलों में ठहरने और भोजन की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा। आईआरसीटीसी ने दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 45,000 और प्रति व्यक्ति व तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 42,750 रुपये का पैकेज बनाया है।

ये भी पढ़ें..कर्नाटक के कलाबुर्गी में बड़ा हादसा, बस में लगी आग से…

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि दार्जिलिंग की सैर के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक लोग पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी के गोमतीनगर स्थित पर्यटन भवन कार्यालय और वेबसाइट www.irctctourism.com पर करा सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नम्बर 8287930911, 8595924298 और 8287930932 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…