Hamirpur: हमीरपुर में पवित्र अक्षत कलश का भव्य स्वागत, जय श्रीराम के लगे जयकारे

5

हमीरपुर (Hamirpur): 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण हमीरपुर जिला मुख्यालय पहुंच गया है। हमीरपुर जिले के श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह टीम के जिला संयोजक अनिल शर्मा और सह संयोजक वीरेंद्र शर्मा सैकड़ों राम भक्तों के साथ मंगलवार की शाम अयोध्या से विशेष रूप से पूजित अक्षत कलश लेकर महर्षि वाल्मिकी के मंदिर पहुंचे।

वाल्मिकी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनु कुमार की अध्यक्षता में वाल्मिकी समाज के लोगों ने कलश का भव्य स्वागत किया। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सैकड़ों रामभक्त श्री राम जय राम जय जय राम का जयकारा लगाते हुए कलश यात्रा लेकर हमीरपुर शहर के मध्य स्थित सत्यनारायण मंदिर पहुंचे। महंत राकेश दास महा त्यागी ने मंदिर में कलश का स्वागत किया और आने वाले दिनों के लिए भगवान श्री हरि की आदमकद मूर्ति के चरणों में कलश स्थापित किया।

ये भी पढ़ें..HP: विनय कुमार बने हिमाचल विधानसभा के उपाध्यक्ष, तीन बार रह चुके हैं विधायक

इस अवसर पर पराप्राण प्रतिष्ठा समारोह टोली के प्रांतीय सदस्य पंकज भारतीय ने बताया कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद सनातन हिंदू समाज अपने आराध्य देव का भव्य मंदिर बनाने जा रहा है। इस संदर्भ में पूरे भारत में एक व्यापक योजना तैयार की गई है और इसी क्रम में 1 से 15 जनवरी तक राम भक्त घर-घर जाकर अक्षत, चावल और मंदिर निर्माण के पत्रक के साथ निमंत्रण देंगे। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जिले भर में टोलियां बनाई गई हैं और सैकड़ों राम भक्त बड़े उत्साह और भक्ति भाव से जाएंगे और सभी को आमंत्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी के कार्यक्रम में हमीरपुर जिले के सभी राम भक्त अपने घर, गली, मोहल्ले, गांव के मंदिर को ही अयोध्या का राम मंदिर मानेंगे और वहां सुबह 11 बजे से 1 बजे तक पूजा-अर्चना और सत्संग करेंगे। भगवान श्री राम के मंदिर की प्रतिष्ठा होने पर पूरे जिले में विशाल शंख और घंटियां बजाई जाएंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)