ग्राम प्रधान ने पंचायत सहायिका से की अभद्रता, डीएम से की शिकायत

0
341

जालौनः जनपद जालौन में दबंग ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन में तैनात पंचायत सहायकों के साथ अभद्रता कर दी, इससे आक्रोशित पंचायत सहायक एकजुट होकर डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की है।
बता दें कि पूरा मामला डकोर ब्लॉक के ग्राम धरगुवां का है, जहां पर तैनात पंचायत सहायक रूबी राजपूत ने ग्राम प्रधान पर अभद्रता का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें..ट्रैफिक इंचार्ज ने लोगों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, दिलाई शपथ

पीड़िता ने बताया कि गांव में विकास कार्यों के लिए पंचायत भवन में डोंगल लगाया जाना है। जिसे ग्राम प्रधान प्राईवेट व्यक्ति से लगवाना चाहता है, जबकि शासनादेश के अनुसार यह कार्य पंचायत सहायकों को सौंपा गया है। प्राइवेट व्यक्ति द्वारा यह कार्य करवाकर ग्राम प्रधान विकास कार्यों में धांधली करना चाहता है। जब इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान ने गाली-गलौच शुरू कर दी। साथ ही उससे जमकर अभद्रता भी की। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने डीएम व डीपीआरओ से की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)