प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

‘सेवा कुम्भ‘ समारोह में राज्यपाल बोलींः शहर को साफ-सुथरा रखना हमारा दायित्व

लखनऊः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन स्थित प्रज्ञा कक्ष से ऑनलाइन जुड़ कर नगर निगम, लखनऊ द्वारा सेवा संकल्प दिवस के अवसर पर आयोजित ‘‘सेवा कुम्भ‘‘ समारोह को बतौर अध्यक्ष सम्बोधित किया। नगर निगम द्वारा झूलेलाल पार्क में यह आयोजन स्वच्छता कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के अभिनंदन तथा उनके लिए विविध हितकारी योजनाओं के शुभारम्भ के लिए किया गया। राज्यपाल ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना एक दायित्व है, जिसे हमारे सेवाधर्मी स्वच्छता कर्मी पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब हर कोई घर से बाहर निकलने में भय महसूस कर रहा था, उस समय सफाई कर्मियों द्वारा जान जोखिम में डालकर सफाई करना प्रेरणादायक है।

उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता सेवाधर्मी योद्धा बताते हुए उनके कार्य को अभिनन्दनीय बताया और बधाई दी। राज्यपाल ने शहरवासियों के लिए शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर भी जोर दिया। कहा कि नगर के महापौर का दायित्व है कि शहर के निवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अपने भ्रमण के दौरान उन्हें अक्सर गोमती नदी में गंदगी दिखाई दी है। गोमती नदी में जल की सफाई के लिए जो ट्रीटमेंट प्लांट लगाए गए हैं, वे काम कर रहे हैं या नहीं, इसे आकस्मिक निरीक्षण कर प्रायः चेक किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें..Kedarnath Helicopter Crash: शवों को वापस लाएगी तमिलनाडु सरकार, उत्तराखंड सरकार...

राज्यपाल ने नगर निगम द्वारा पूर्व में आयोजित एक अन्य समारोह का उल्लेख भी किया गया। जिसमें गोमती को स्वच्छ रखने के विविध प्रस्ताव और सुझाव दिए गए थे। उन्होंने कहा कि नदी को स्वच्छ रखने के लिए उन सुझावों पर विचार किया जा सकता है। इस अवसर पर समारोह मेें नगर निगम के अवकाश प्राप्त सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें विविध हितकारी योजनाओं का लाभ भी दिया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता भाटिया ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जनपद लखनऊ के जिलाधिकारी जनप्रतिनिधि तथा सफाईकर्मी उपस्थित थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…