राज्यपाल ने अभिभाषण में की नीतीश सरकार की सराहना, कहा-न्याय के साथ हो रहा बिहार का विकास

0
53

पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के साथ ही विधान मंडल के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। राज्यपाल ने दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया। अपने 41 मिनट के अभिभाषण में राज्यपाल फागू चौहान ने आत्मनिर्भर बिहार सरकार का संकल्प, कोरोना वायरस (कोविड-19) और टीकाकरण को लेकर चर्चा की। राज्यपाल ने बजट सत्र की शुरुआत करते हुए बिहार विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों की संयुक्त सभा में कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कोरोना और टीकाकरण पर चर्चा की।

उन्होंने कोरोना में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर बिहार में टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। राज्यपाल ने कोरोना काल में नागरिकों की बेहतरी और उनकी सुरक्षा के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बिहार में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार के हर व्यक्ति को कोरोना का टीका मुफ्त दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के हर पांच गांव पर एक अस्पताल होगा। प्रदेश में नए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाएंगे। उन्होंने प्रत्येक जिले में युवाओं के लिए मेगा स्किल खोलने की बात कही। राज्यपाल ने कहा कि बिहार सरकार न्याय के साथ विकास कर रही है। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें-जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं अभिनेत्री कंगना रनौत, खुद साझा…

उन्होंने युवाओं को रोजगार, महिला उत्थान आदि क्षेत्रों में सरकार के कामकाज की तारीफ की। बिहार में महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। शिक्षक नियोजन में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। राज्य सरकार की अन्य नौकरियों में भी महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है। राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के लिए पांच लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा। वृद्धजनों के लिए बिहार में आश्रय स्थल बनाए जाएंगे। छात्राओं को 50 हजार रुपये तक की मदद सरकार उपलब्ध कराएगी। इससे पहले राज्यपाल फागू चौहान बिहार बजट सत्र के लिए विधानसभा पहुंचे तो मुख्यमंत्री नीतीश और विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।