Home देश बाल तस्करी रोकने पर बोले Governor सीपी राधाकृष्णन- बच्चों को शिक्षा के...

बाल तस्करी रोकने पर बोले Governor सीपी राधाकृष्णन- बच्चों को शिक्षा के लिए करें जागरूक

jharkhand-governor

Governor CP Radhakrishnan spoke on stopping child trafficking : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उनका शोषण, बाल तस्करी और असुरक्षित पलायन हर हाल में रोका जाना चाहिए। उन्हें खुशी है कि कुछ नागरिक समाज और संगठन इस दिशा में काम कर रहे हैं। चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन, द चिल्ड्रेन ऑफ इंडिया फाउंडेशन और द एशिया फाउंडेशन का काम सराहनीय है।

राज्यपाल गुरुवार को रेडिसन ब्लू, रांची में आयोजित ‘सपनों की उड़ान’ (झारखंड से बाल तस्करी और असुरक्षित प्रवासन को खत्म करने की कार्य योजना पर राज्य स्तरीय कार्यशाला) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. राम दयाल सिंह मुंडा जनजातीय शोध संस्थान और बाल कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में किये गये शोध से पता चला है कि 15 से 18 वर्ष के लोग अक्सर तस्करी के शिकार होते हैं। इसके लिए कई कारण हैं। इसका मुख्य कारण शिक्षा की कमी, आर्थिक स्थिति और मानसिक परिपक्वता की कमी है। इससे उबरने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। स्कूलों में शिक्षकों को बच्चों को जागरूक करने के साथ ही आगे की पढ़ाई के लिए लगातार प्रोत्साहित भी करना होगा।

ये भी पढ़ें..Khunti: शिविर में अधिकारियों ने ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बड़ी संख्या में खोले गये एकलव्य विद्यालयों के माध्यम से बच्चे शिक्षित एवं जागरूक हो रहे हैं तथा तस्करी का शिकार होने से बच रहे हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भी इस दिशा में अपनी भूमिका निभा रहा है। मानव तस्करी रोकने के लिए मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों को भी सचेत रहना होगा, साथ ही यह भी देखना होगा कि कोई असामाजिक तत्व लोगों को लालच देकर या गुमराह कर तस्करी तो नहीं करा सके। उन्होंने संगठन में अच्छा काम करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित किया और विकास भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version